सोमवार, 22 नवंबर 2021

बॉलीवुड 'नीलिमा अजीम'

प्यार का सहारा न मिला ।

नीलिमा अजीम का जन्म 2 दिसम्बर 1958 को हुआ था । बचपन से हीं उनकी रुचि कत्थक नृत्य में थी । बड़ी होकर उन्होंने कत्थक नृत्य में अपनी कामयाबी के असीम पल गुजारे हैं । उन्हें कत्थक की राजकुमारी के नाम से जाना जाने लगा । उन्होंने बाइबिल की कहानियां , कश्मीर, फिर वही तलाश और धूम मचाओ धूम आदि धारावाहिकों में काम किया । उनकी फिल्मों का सफर फिल्म सड़क से 1991 में शुरु हुई थी । उसके बाद उन्होंने कर्म योद्धा (1992), नागिन और लुटेरे (1992) , हाहाकार ( 1995) , छोटा सा घर (1996),  इतिहास (1997 ), इश्क विश्क (2003) और देहरादून डायरी ( 2013) में काम किया है ।

नीलिमा अजीम की निजी जिंदगी बहुत उतार चढ़ाव वाली रही । उन्होंने तीन शादियां की । कोई कामयाब नहीं रही । उनकी पहली शादी आफिस आफिस धारावाहिक फेम पंकज कपूर से 1975 में हुई थी । एक बेटा हुआ - शाहिद कपूर । वही शाहिद कपूर जिसने पद्मावती , हैदर , जब वी मेट , कमीने और उड़ता पंजाब जैसी हिट फिल्में की हैं । आज शाहिद कपूर को सुपर स्टार का दर्जा मिला हुआ है । लड़ते झगड़ते यह शादी 9 साल तक घिसटती रही । 1984 में दोनों अलग हो गये । पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली । बाद में 1990 में नीलिमा अजीम ने फिल्म अभिनेता राजेश खट्टर से शादी की । यह शादी 11 साल तक चली । 2001 में यह शादी भी टूट गयी । इस शादी से एक बेटा ईसान खट्टर पैदा हुआ । यह बेटा भी फिल्मी लाइन में हीं गया । उसकी फिल्म धड़क खूब चली है ।

राजेश खट्टर ने बाद के दिनों में वंदना सजनानी से शादी कर ली ।  नीलिमा अजीम ने भी अपनी तीसरी शादी अपने बचपन के दोस्त और क्लासिकल वोकालिस्ट उस्ताद रजा अली खां से 2004 में की । उम्मीद थी कि यह शादी सफल होगी , पर यह शादी तो केवल पांच साल हीं चली । इन दोनों का 2009 में तलाक हो गया । एक बार फिर नीलिमा अजीम को मिस्टर राइट नहीं मिला । जब त्याग, समर्पण , प्यार का अभाव होता है तो शादियां टूटती हैं । अब यह अवधारणा दम तोड़ने लगी है कि जोड़ियां आसमान में बनतीं हैं । जोड़ियां इसी धरती पर बनतीं हैं । जब आपसी समझ बेकार हो जाती है तो ये शादियां इसी धरती पर हीं टूटतीं  हैं । पहले कम टूटती थीं , अब ज्यादा टूटती हैं । हम जीरो टाॅलरेंस की तरफ बढ़ रहे हैं ।

ऐसे संकट की घड़ी में शाहिद कपूर ने अपनी मां का भरपूर साथ दिया है । उनका अपने जैविक पिता पंकज कपूर के साथ साथ सौतेले पिताओं राजेश खट्टर और उस्ताद रजा अली खां के साथ भी मधुर सम्बंध हैं । उनकी शादी में इनके तीनों पिताओं ने शिरकत की थी । उनकी मां के साथ साथ उनकी सौतेली माताएं ( सुप्रिया पाठक , वंदना सजनानी ) भी वर वधू को आशीर्वाद देने आयीं थीं । ज्ञातव्य हो कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है । उनको एक बेटा और बेटी का प्रेम रतन मिला है । शाहिद कपूर का अपने भाई ईशान खट्टर से भी अच्छे सम्बंध हैं । एक बार एक इण्टरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने मजाक में कहा था । मैं अपने बच्चों से पहले ईसान खट्टर की नैपी बदल चुका हूं ।

जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनकी अलग दुनियां हो जाती है । वे अपनी इस दुनियां में रम जाते हैं । मां बाप के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं । 12 जनवरी 2017 को नीलिमा अजीम की फिल्म का प्रीमियम था । शाहिद कपूर अपनी फिल्म पद्मावत की शूटिंग में व्यस्त थे । नहीं आ पाए । ईसान खट्टर थोड़ी देर के लिए आए और चले गये । नीलिमा अजीम को बहुत खाली खाली का आभास हुआ होगा । उनको फिर से अपना घर बसाने की सोचनी चाहिए  । क्या पता अबकी बार मिस्टर राइट मिल जाय । जिंदगी का खालीपन भर जाय ।

जिंदगी की राहों में रंजोगम के मेले हैं ।
भीड़ है कयामत की और हम अकेले हैं ।

            कोपिड फ्रॉम     - इं एस डी ओझा सर

राजा भलभद्र सिंह 'चहलारी'

यथोचित प्रणाम।  जो शहीद हुये है उनकी...... 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में,  अंग्रेजों के खिलाफ बहराइच जिले में रेठ नदी के तट पर एक निर...