गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

टेडी डे

रोजमर्रा ज़िंदगी की जूतम-लात से दो-चार, हम ख़ुद को अब कितना भी बड़ा-बुजु़र्ग क्यों ना महसूस करते हों....पर अयोध्या से लखनऊ की तरफ आते-जाते हुए हाइवे के किनारे-किनारे ऊंचे-नीचे, छोटे-बड़े तमाम कद-काठी के रंग-बिरंगे टेडीवेयर्स की वो बस्तियां...भले ही कुछ पल को सही, पर हम सबकी नोटिस में तो ज़रूर आईं होंगी।

तो बात यही 5-6 साल पुरानी है। जब लखनऊ से वापस आते हुए, एक ऐसी ही बस्ती के साइड से गुज़रते हुए, मैं बेसब्र हो पड़ी। भाई ने मुझे मचलते देख खासी दिलेरी दिखाई और गाड़ी को साइड लगाते हुए पूछा, "लेना है?" 
मैंने पलभर की देर किए बिना, भरसक मुस्कुराहट के साथ आंखें चमकाते हुए पूरा सिर 'हां' में हिलाया। उन्होंने पूछा, "कौन-सा लोगी?" मैंने झट से फुटपाथ पर काफी दूर तक नज़र डाली। 

'एक सबसे बड़े वाले टेडी पे नज़र गई, कितना बड़ा-सा...उसकी तो गोद में भी बैठा जा सकता है। फिर वो वाला बंदर दिखा, जो एक हाथ से रस्सियों से लटकते हुए चिढ़ा रहा था। फिसलती हुई नज़र उस झबरे बाल वाले डॉगी पे टिक गई, जिसके कान तो बिल्कुल खरगोश के जैसे लग रहे थे। वो पिंक आंखों वाले छोटे-छोटे टेडीवेयर्स की तो पूरी फैमिली ही रूम में सजाने के लिए है। वो सीने के पास दिल संभालता हुआ रेड वाला अगर ले भी लूं, तो उसके बगल में क्रीम कलर वाला रखने पे ही वो इतना जंचेगा।' एकाएक मुझे लगा कि मैं अब काफी असहाय हाल में पड़ चुकी हूं।😟

"अरे कोई लेना भी है।" और अब भाई बेसब्र होने लगे थे।  
मैं किंकर्तव्यविमूढ़ता से जगते हुए एकदम से बोल गई, "हां, सब"!!
"अच्छा-अच्छा...मतलब कोई नहीं" कहते हुए भाई ने गाड़ी स्टार्ट कर ली और अगले घंटे भर में मैं खाली हाथ घर पे थी।🥺

वो दिन और आज का दिन...आज घर में हमारे समानांतर ही कई हेल्थ-हाइट के टैडियों की भी एक पूरी फैमिली का दबदबा है। और हां मजाल है, इनमें से कोई किसी नोना बाबू से साभार प्राप्त हो!!😎

सोचा था एकदिन जब सिलेबिट्टी बनूंगी, तो अपनी ये  कलेजाफाड़क सक्सेज-स्टोरी सुनाकर, नेहा कक्करजी जैसे किसी मासूम को रुलाऊंगी। ईश्वर की कृपा से आज वो मासूम लोग आप हो, और वो सिलेबिट्टी मैं।।😌🙏(सिलेबिट्टी ग्रुप से सर्टिफाइड)

#टेडी_डे

~RJ. रश्मि सिंह जी

राजा भलभद्र सिंह 'चहलारी'

यथोचित प्रणाम।  जो शहीद हुये है उनकी...... 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में,  अंग्रेजों के खिलाफ बहराइच जिले में रेठ नदी के तट पर एक निर...